Sunday, June 12, 2011

अमिताभ बच्चन में छुपा है एक असली तेज़ तर्रार रिपोर्टर भी

फ़िल्मी जिंदगी में तमाम तरह की भूमिकाएं अदा करनेवाले देश के लाडले सुपर स्टार अमिताभ बच्चन में एक असली तेज़ तर्रार रिपोर्टर भी छुपा है. यह आज सिद्ध हो गया.      अमिताभ बच्चन ने आज सुबह जुहू पर एक बहुत विशालकाय तेल टैंकर देख कर सुबह 10 बजे के आसपास ट्वीट (www.twitter.com) के ज़रिये पूरे संसार में फैले अपने प्रशंसकों को इस घटना की सूचना दी. अपने ट्विटर अक़ाऊंट (SrBachchan) पर अमिताभ इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' के बारे में ज्यादा लिख रहे थे. मगर एक पत्रकार की भूमिका में वह आज तब नज़र आये जब सुबह दस बजे के कुछ बाद उन्होने लिखा कि सुबह डबिंग के लिए जाते समय वह यह देख कर हैरत में पड़ गए कि एक अत्यंत विशाल मालवाही टैंकर पोत जुहू के समुद्र तट से कुछ ही दूर तक आ गया था. 
'शायद समुद्र में उसका लंगर टूट गया होगा.'  कुछ ही देर बाद उन्होने फिर लिखा,  'हे  भगवान,  इसे हटाया कैसे जाएगा? अविश्वसनीय नज़ारा है. वह विराट पोत जुहू के मुख्य तट पर आ लगा है.' इसके फ़ौरन बाद अमिताभ ने एक और ट्वीट किया, 'मेरे दिमाग से वह द्रश्य निकल नहीं रहा. सुबह सैर के लिए गए लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी है.'  किसी ने पूछा कि इसमें क्या बड़ी बात है? अमिताभ ने फ़ौरन ट्वीट किया, 'आपको कैसा lagega अगर एक सुबह आप जागें और अपने की खिड़की के बाहर 747(अत्यंत विशाल बोईंग विमान) पाएं.'  
इसके फ़ौरन बाद ट्विटर पर अमिताभ के हजारों प्रशंसकों की री- ट्वीट की झडी लग गयी. सब पूछ रहे थे कि वह पोत कैसा है? कहीं कोई नुक्सान तो नहीं हुआ? आपने उसका फोटो खींचा? जवाब में अमिताभ ने लिखा, 'नहीं. मेरे पास कैमरा नहीं था. मैं खुद इतना चकित था कि फोटो नहीं खींचा. मोबाइल से फोटो अच्छा नहीं आता. मैं अब घर आ गया हूँ. शायद कुछ देर बाद खेंचू'  तब तक प्रसिद्द फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने अपने ट्विटर खाते पर उस जहाज की फोटो खेंच कर लगा दी थी. आप खुद उसे देख सकते हैं. वैसे उसकी एक प्रति यहाँ दी जा सकती है. http://twitpic.com/5aghfc
उम्मीद है कि अपने ब्लॉग पर भी अमिताभ इस बारे में कुछ लिखेंगे ज़रूर.